Innova Crysta के लिए हर महीने भरनी होगी कितनी EMI?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है. इस कार में 7 SRS एयरबैग्स लगे हैं.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की ये कार केवल डीजल पावरट्रेन में आती है. इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन नहीं लगा मिलता.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की एक्स-शोरूम प्राइस 18.66 लाख रुपये से शुरू होकर 25.36 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की इस कार के सबसे सस्ते 7-सीटर मॉडल की कीमत 18.66 लाख रुपये है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की ये कार 16.80 लाख रुपये के कार लोन पर खरीदी जा सकती है.

Image Source: toyotabharat.com

इनोवा क्रिस्टा के इस मॉडल को खरीदने के लिए 1.87 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.

Image Source: toyotabharat.com

इनोवा क्रिस्टा के लिए अगर पांच साल के लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगने से हर महीने 34,850 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की इस गाड़ी के लिए छह साल के लोन पर 9 फीसदी की ब्याज से 30,259 रुपये की EMI जमा होगी.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की कार पर सात साल का लोन लेन पर 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 27,000 रुपये की किस्त जमा की जाएगी.

Image Source: toyotabharat.com