दिल्ली या यूपी, कहां सस्ती मिलेगी Defender? लैंड रोवर डिफेंडर एक पॉपुलर कार है, जिसका क्रेज लोगों में खूब देखने को मिलता है यह कार सिर्फ मशहूर हस्तियों तक ही नहीं बल्कि आम लोगों में भी काफी फेमस है क्या आप जानते हैं कि यूपी या दिल्ली कहां से खरीदने पर डिफेंडर सस्ती मिलेगी दिल्ली में Land Rover Defender की एक्स-शोरूम कीमत 97 लाख रुपये है आरटीओ और इंश्योरेंस मिलाकर यह कीमत 1 करोड़ 12 लाख 19 हजार रुपये हो जाती है इस तरह दिल्ली में डिफेंड की ऑन-रोड कीमत 1,12, 19,100 रुपये है लखनऊ में डिफेंडर कार की एक्स-शोरूम कीमत 1 करोड़ 3 लाख 90 हजार रुपये है आरटीओ और इंश्योरेंस की कीमत मिलाकर डिफेंडर का प्राइस काफी ज्यादा हो जाता है लखनऊ में डिफेंडर की ऑन-रोड कीमत 1 करोड़ 19 लाख 51 हजार रुपये है