Mahendra Singh Dhoni के पास हैं ये 7 कारें महेंद्र सिंह धौनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं और आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. महेंद्र सिंह धौनी को क्रिकेट खेलने के साथ ही कार और बाइक चलाने का भी काफी शौक है. धौनी के कलेक्शन में कई लग्जरी कार और बाइक शामिल हैं. स्पोर्ट्सकीडा की रिपोर्ट के मुताबिक, धौनी के कलेक्शन में रोल्स-रॉयस की विंटेज कार सिल्वर शेडो शामिल है. हिंदुस्तान मोटर्स की Ambassador भारत की सबसे पॉपुलर कार में से एक है. MSD के कलेक्शन में ये कार भी शामिल है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के कलेक्शन में 6 लाख रुपये की निसान Jonga भी शामिल है. ये कार अब भारतीय बाजार में मौजूद नहीं है. महेंद्र सिंह धौनी के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो भी है. इस कार की कीमत आज के समय में 13.85 लाख रुपये से शुरू है. धौनी के पास लग्जरी गाड़ियों की बड़ी लिस्ट है. इसमें फेरारी 599 GTO का नाम भी है. इस कार की कीमत 1.39 करोड़ रुपये है. लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 भी धौनी के कार कलेक्शन का हिस्सा है. इस गाड़ी की कीमत 43 लाख रुपये के करीब है. महेंद्र सिंह धौनी के पास Audi Q7 है. धौनी के पास केवल ये 7 कारें ही नहीं हैं, बल्कि इनके कलेक्शन मर्सिडीज-बेंज और Mitsubishi के मॉडल भी शामिल हैं.