बड़े-बड़े हमलों को झेल सकती है सलमान की ये SUV NCP लीडर बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है ऐसे में सलमान ने कुछ समय पहले Range Rover SV 3.0 LWD खरीदी थी सलमान खान ने इसे करोड़ों रुपये देकर खरीदा था जोकि संभावित रूप से बुलेटप्रूफ है सलमान खान की रेंज रोवर एसवी की एक्स-शोरूम कीमत 4 करोड़ 40 लाख रुपये है रेंज रोवर 3.0 LWB एसयूवी में कंपनी की तरफ से 3.0-लीटर 6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है रेंज रोवर का यह पेट्रोल इंजन 394 बीएचपी तपावर और 550 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है रेंज रोवर 3.0 एसवी लुक और स्टाइल के मामले में काफी जोरदार है, जोकि दिखने में काफी खूबसूरत है इस एसयूवी को सेफ बनाने के लिए भरपूर हाइटेक फीचर्स मिलते हैं