इस कलर की कार खरीदने पर क्यों लगा है बैन? इंडियन मार्केट में अलग-अलग रेंज और कलर ऑप्शन में गाड़ियां मौजूद हैं ग्राहक अपनी उपयोगिता और सहूलियत के हिसाब से ही कोई कार चुनते हैं क्या आपको पता है कि एक स्पेसिफिक कलर ऐसा है, जिसे आम नागरिक नहीं खरीद सकता है सरकारी नियमों के मुताबिक, सिविलियन ऑलिव ग्रीन कलर में प्राइवेट व्हीकल नहीं खरीद सकता है ऐसा इसलिए है क्योंकि इस कलर ऑप्शन को डिफेंस व्हीकल्स के लिए रिजर्व किया गया है केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम कहता है कि ऑलिव ग्रीन कलर केवल रक्षा वाहनों के लिए आरक्षित है अगर आप कोटिंग-पेंटिग की मदद से कलर चेंज करते हैं तो भारी जुर्माना लग सकता है इंडियन आर्मी के पास ऑलिव ग्रीन कलर की गाड़ियां होती हैं अगर आप अपनी गाड़ी की पेंट स्कीम बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए एक लीगल प्रोसेस है