Kia की किस पहली कार को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: kia.com

किआ की नई कार Syros इसी साल 2025 में 1 फरवरी को लॉन्च की गई.

Image Source: kia.com

किआ की इस नई कार को भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Image Source: kia.com

किआ की ये पहली कार है, जिसे भारत NCAP या ग्लोबल NCAP दोनों में से ही किसी से भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हो.

Image Source: kia.com

किआ सिरोस को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.21 अंक मिले हैं.

Image Source: kia.com

किआ की इस कार को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 44.42 अंक मिले हैं.

Image Source: kia.com

भारत NCAP का ये क्रैश टेस्ट किआ सिरोस के टॉप स्पेक वेरिएंट HTX+ पेट्रोल-DCT वेरिएंट पर किया गया.

Image Source: kia.com

साथ ही ये टेस्ट मिड-स्पेक वेरिएंट HTK(O) पेट्रोल-MT वेरिएंट पर भी किया गया.

Image Source: kia.com

किआ सिरोस की ये 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स के लिए है.

Image Source: kia.com

किआ सिरोस के टेस्टेड मॉडल्स में 6 एयरबैग्स और सभी पैसेंजर्स के रिमाइंडर के साथ 3-प्वाइंट सीट बेल्ट भी दी है.

Image Source: kia.com