भारत के किस राज्य में बनता है JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर घर तोड़ने से लेकर जोड़ने तक के काम में आने वाली मशीन है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन के काम में काम किया जाता है.

Image Source: jcb.com

खेतीबाड़ी से लेकर खादानों में भी ये मशीन काम में आती है.

Image Source: jcb.com

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में भी जेसीबी बुलडोजर बनाए जाते हैं.

Image Source: jcb.com

भारत में इस बुलडोजर बनाने वाली कंपनी जेसीबी के तीन प्लांट हैं.

Image Source: jcb.com

जेसीबी कंपनी का पहला प्लांट महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर बनाने वाली इस कंपनी का दूसरा प्लांट राजस्थान की राजधानी जयपुर में है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी इंडिया का तीसरा प्लांट हरियाणा में फरीदाबाद के पास बल्लभगढ़ में है.

Image Source: jcb.com

भारत में बड़े स्तर पर जेसीबी बुलडोजर की मैन्युफैक्चरिंग होती है.

Image Source: jcb.com