JCB बुलडोजर खरीदने के लिए कितने लाख रुपये चाहिए?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर से बड़े से बड़े और मुश्किलों कामों को आसानी से किया जा सकता है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर घर तोड़ने से लेकर घर जोड़ने तक के काम में आता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल खेतीबाड़ी के कामों में भी किया जाता है.

Image Source: jcb.com

लेकिन अगर आप एक जेसीबी बुलडोजर खरीदने चाहते हैं तो आपके पास लाखों रुपये होने चाहिए.

Image Source: jcb.com

जेसीबी 2DX बैकहो लोडर की कीमत 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

2DX बैकहो लोडर से ज्यादा पावरफुल 3DX बैकहो लोडर है. इसकी कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी के अलावा ACE के बैकहो लोडर भी मार्केट में खूब बिकते हैं.

Image Source: jcb.com

ACE AX-124 बैकहो लोडर की कीमत 23 लाख रुपये से 31 लाख रुपये के बीच है.



ACE AX-124 4WD बैकहो लोडर की प्राइस 27 लाख रुपये से 29 लाख रुपये के बीच है.