दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दुनिया में एक ऐसी कार मौजूद है, जिसकी रफ्तार बुलेट ट्रेन को भी मात देती है.

यह कोई और नहीं बल्कि दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली Koenigsegg Jesko Absolut कार है.

जापान की बुलेट ट्रेन की स्पीड 320 kmph है, तो वहीं Koenigsegg की स्पीड 531 kmph है.

वहीं इस कार से दिल्ली से मुंबई की जाया जाए, तो केवल तीन घंटे में सफर पूरा हो जाएगा.

वैसे सड़क से दिल्ली से मुंबई की दूरी को तय करने में 20 घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है.

दुनिया की इस सबसे तेज दौड़ने वाली कार ने केवल एक ही दिन में चार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

Koenigsegg Jesko Absolut में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 5.0-लीटर V8 इंजन लगा हुआ मिलता है.

इस इंजन से 1,600 HP की पावर मिलती है और 1,106 पाउंड-फीट का टॉर्क जेनरेट होता है.

इस कार के इंजन के साथ में 9-स्पीड ट्रांसमिशन लगा हुआ मिलता है.