3 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगा TVS Jupiter?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस जुपिटर बेहतर माइलेज देने के लिए जाना जाता है. इस स्कूटर की मार्केट में खूब डिमांड है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस के इस स्कूटर में 113.3 cc, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है.

Image Source: tvsmotor.com

स्कूटर में लगे इस इंजन से 6,500 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस के इस टू-व्हीलर में लगे इंजन से 5,000 rpm पर 9.8 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: tvsmotor.com

इस स्कूटर के इंजन के साथ CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस जुपिटर एक लीटर पेट्रोल में करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

Image Source: tvsmotor.com

इस स्कूटर में तीन लीटर पेट्रोल डलवाने पर 150 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस के इस स्कूटर में 163 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1275 mm का व्हीलबेस मिलता है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस जुपिटर की एक्स-शोरूम प्राइस 77,491 रुपये से शुरू होकर 91,091 रुपये तक जाती है.

Image Source: tvsmotor.com