कितना माइलेज देता है छोटा हाथी पिकअप?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

टाटा ऐस गोल्ड पिकअप यानी छोटा हाथी का माइलेज मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होता है.

छोटा हाथी पिकअप काफी फेमस और किफायती पिकअप ट्रक के तौर पर माना जाता है.

टाटा ऐस गोल्ड पिकअप का इस्तेमाल अलग-अलग तरह के कामों में किया जाता है.

यह कई तरह के वजन उठाने की क्षमता रखता है, जो 710 किलो से 900 किलो तक हो सकता है.

छोटे हाथी का माइलेज फ्यूल टाइप, ड्राइविंग स्टाइल और लोड के हिसाब से प्रभावित होता है.

टाटा ऐस गोल्ड पिकअप अलग-अलग मॉडल के हिसाब से 15 से 22 लीटर तक का माइलेज देता है.

टाटा ऐस गोल्ड 2100/पेट्रोल मॉडल का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर माना जाता है.

इसके अलावा टाटा ऐस गोल्ड 2100/पेट्रोल सीएक्स 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

टाटा ऐस गोल्ड 2250/डीजल प्लस मॉडल 22 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करता है.