Skoda Kylaq की क्या है माइलेज और कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: skoda-auto.co.in

Skoda Kylaq के लिए बुकिंग चल रही है और इस कार की डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होने वाली है.

Image Source: skoda-auto.co.in

स्कोडा की ये नई कार पहली सब-4 मीटर एसयूवी है, जिसके स्टैंडर्ड मॉडल में 1.0-लीटर TSI इंजन लगा है.

Image Source: skoda-auto.co.in

Kylaq का संस्कृत में मतलब क्रिस्टल होता है. ऑटोमेकर्स ने इस कार का नाम कैलाश पर्वत से जोड़ते हुए दिया है.

Image Source: skoda-auto.co.in

स्कोडा की ये कार ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट में मार्केट में आई है. इस गाड़ी में 446 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

Image Source: skoda-auto.co.in

Skoda Kylaq ऑटोमेटिक वेरिएंट में 19.68 kmpl की माइलेज देती है. वहीं मैनुअल वेरिएंट में इसका माइलेज कुछ कम है.

Image Source: skoda-auto.co.in

स्कोडा की इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगे हैं और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है.

Image Source: skoda-auto.co.in

गाड़ी में एक मेन 10-इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जिसके साथ में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का फीचर भी मिलता है.

Image Source: skoda-auto.co.in

स्कोडा की इस कार में रियर व्यू कैमरा, डुअल पावर्ड सीट्स, वेंटिलेशन, क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग्स का फीचर भी मिलता है.

Image Source: skoda-auto.co.in

Skoda Kylaq की कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होकर 14.4 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: skoda-auto.co.in