रोल्स-रॉयस एक लग्जरी कार कंपनी है. इस कंपनी को चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस ने साथ मिलकर शुरू किया था.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स रॉयस की कारें लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. ये गाड़ियां लोगों को कंफर्ट देती हैं. इस कंपनी की शुरुआत चार्ल्स रोल्स औरहेनरी रॉयस ने साथ मिलकर की थी.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
चार्ल्स रोल्स एक मोटरिस्ट थे. उन्होंने कैम्ब्रिज की ट्रिनिटी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
वहीं हेनरी रॉयस इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और उन्होंने इलेक्ट्रिक लाइट और पावर कंपनी में जॉब हासिल की.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स और रॉयस की पहली मुलाकात 4 मई, 1904 को मैनचेस्टर में हुई. चार्ल्स रोल्स को एक कार की तलाश थी जो कि रॉयस की ट्विन-सिलेंडर, 10 hp को देखकर पूरी हुई.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
हेनरी रॉयस की कार की टेस्ट ड्राइव लेने के बाद दोनों ने साथ मिलकर ये फैसला किया कि रोल्स-रॉयस के नाम से कारों को बनाकर बाजार में उतारा जाए.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
चार्ल्स रोल्स के पार्टनर Claude Johnson इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बने, जिन्होंने इस ब्रांड की पब्लिसिटी की.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स-रॉयस ने साथ मिलकर 6-सिलेंडर इंजन की कार बनाई जो कि दुनिया की उस वक्त की बेस्ट कार बनकर तैयार हुई.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
तब से अब तक रोल्स-रॉयस की कारें दुनियाभर में छाई हुई हैं. आज भी इस ब्रांड की कार सबसे ज्यादा कीमत में मार्केट में मिलती हैं.