JCB बुलडोजर कितना वजन उठा सकता है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जेसीबी बुलडोजर एक भारी मशीन है. इस मशीन का इस्तेमाल कई बड़े-बड़े कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है.

जेसीबी बुलडोजर एक बार में कई हजार किलोग्राम तक वजन उठा सकता है.

बुलडोजर के वजन उठाने की कैपेसिटी उसके मॉडल और रेंज पर निर्भर करती है.

520-40 AGRI टेलीस्कोपिक हैंडलर एक बार में 2,000 किलो तक वजन उठा सकता है.

525-60E इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट हैंडलर 2,500 किलो तक का भार उठाने की क्षमता रखता है.

540-180 Hi-Viz टेलीस्कोपिक हैंडलर 4,000 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है.

538-60 AGRI Loadall 3,800 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है.

560-80 वेस्टमास्टर सबसे ज्यादा वजन उठाने वाला प्रोडक्ट है. इसकी कैपेसिटी 6,000 किलोग्राम की है.

जेसीबी बुलडोजर के ज्यादा भार उठाने की वजह से ही मार्केट में खूब डिमांड रहती है.