भारत में सबसे मंहगी कार किसके पास है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लग्जरी कारों को खूब पसंद किया जाता है.

भारत में सबसे महंगा कार ब्रांड रोल्स-रॉयस है. इस ब्रांड की कारें लग्जरी फीचर्स से लैस होती हैं.

रोल्स-रॉयस की सबसे महंगी कार Phantom VIII EWB है, जिसकी कीमत 22 करोड़ है.

खास बात यह है कि रोल्स-रॉयस की कार देश के बड़े उद्योगपति योहान पूनावाला के पास है.

योहान पूनावाला का कार कलेक्शन बेहद उम्दा है और एक से बढ़कर एक कारें हैं.

पूनावाला के कलेक्शन में BMW,ऑडी, पोर्शे और मर्सिडीज जैसी कई कारें शामिल हैं.

योहान पूनावाला के कार कलेक्शन में लैंड रोवर डिफेंडर कार भी मौजूद है.

इसके साथ ही योहान पूनावाला को स्पोर्ट्स कार चलाते हुए भी देखा गया है.



रोल्स-रॉयस कई लग्जरी फीचर्स से लैस है. इसलिए ये देश में बिकने वाली सबसे महंगी कार भी है.