Fortuner के सबसे सस्ते मॉडल की ऑन-रोड प्राइस क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7-सीटर कार है. इस कार की बाजार में खूब डिमांड है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है.

Image Source: toyotabharat.com

फॉर्च्यूनर में लगे इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं.

Image Source: toyotabharat.com

इस 7-सीटर एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 33.78 लाख रुपये से शुरू होकर 51.94 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा फॉर्च्यूनर का सबसे सस्ता मॉडल 4*2 मैनुअल 2.7 लीटर पेट्रोल वेरिएंट है.

Image Source: toyotabharat.com

फॉर्च्यूनर के इस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 39.32 लाख रुपये है. देश के बाकी राज्यों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की इस गाड़ी में लगे 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन से 164 bhp की पावर मिलती है और 245 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: toyotabharat.com

फॉर्च्यूनर में मिलने वाले 2.8-लीटर डीजल इंजन से 201 bhp की पावर और 420 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा फॉर्च्यूनर नए ड्राइविंग मोड्स के साथ मार्केट में मिलती है- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट.

Image Source: toyotabharat.com