कितनी कीमत पर मिलेगी Land Cruiser 300?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की ओर से कई वाहनों की बिक्री की जाती है.

भारत में लैंड क्रूजर 300 के लिए टोयोटा ने फाइनली बुकिंग शुरू कर दी है.

Land Cruiser 300 एसयूवी के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है.

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 एसयूवी में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लैंप दिया गया है.

टोयोटा ने लैंड क्रूजर 300 के ZX वेरिएंट को 2.31 करोड़ रुपये की कीमत पर लाया गया है.

लैंड क्रूजर के GR-S वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो यह 2.41 करोड़ है.

खास बात यह है कि लैंड क्रूजर 300 एसयूवी को सीबीयू तौर पर भारत लाया जाएगा.

कंपनी की कार Land Cruiser 300 में कंपनी की ओर से V6 इंजन दिया गया है.

Land Cruiser 300 में 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.