कितना महंगा है JCB बुलडोजर खरीदना?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

बुलडोजर का इस्तेमाल बड़े कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है.

किसी बिल्डिंग को तोड़ने से लेकर उसे बनाने में भी बुलडोजर काम में लाया जाता है.

कई राज्यें की सरकारें अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए भी इसी मशीन का यूज करती हैं.

बुलडोजर खरीदना आसान बात नहीं है, आप इसे ऑल्टो के करीब 5 गुने दाम में खरीद सकते हैं.

जेसीबी बुलडोजर खरीदने की जरूरत उनको होती है, जो इस मशीन को किराए पर देते हैं.

जेसीबी 2DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपये के करीब है.

जेसीबी 3DX Backhoe Loader की एक्स-शोरूम कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है.

जेसीबी 3DX प्लस बैकहो लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 30 से 32 लाख रुपये के बीच है.

जेसीबी बुलडोजर में डीजल Max 7.2 लीटर CRDI इंजन लगा है, जिससे 284 hp की पावर मिलती है.