क्या आप कार की छत पर लगवा सकते हैं रैक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जब हम फैमिली के साथ बाहर जाते हैं तो हमारे साथ सामान भी होता है.

इस सामान को रखने के लिए कार की छत पर रैक लगवाना जरूरी हो जाता है.

क्या आपको पता है कि कार की छत पर रैक लगवाया जा सकता है या नहीं?

लोग कंफ्यूज रहते हैं कि कार की छत पर लगेज रैक के लिए किससे परमिशन लेनी होगी.

मोटर वाहन अधिनियम 1988 में यह साफ है कि प्राइवेट कारों की छत पर लगेज रैक लगाना बैन नहीं है.

कार की छत पर रैक लगवाने के लिए अपने क्षेत्र के आरटीओ से जानकारी लें और सभी जरूरी दस्तावेज़ पूरे करें.

आरटीओ से परमिशन लेने के अलावा भी आपको और कुछ नियमों का पालन करना पड़ सकता है.

अगर आपकी कार 10 साल से ज्यादा पुरानी है तो हो सकता है आपको इसकी परमिशन न मिले.

ऐसे में जरूरी है कि आप एक बार आरटीओ ऑफिस जाकर ये चीज कंफर्म कर लें.