Rolls-Royce कारों का असली मालिक कौन है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारें शानदार लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में इस ब्रांड की कारें काफी पॉपुलर हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोल्स-रॉयस कार कंपनी को चलाने वाला ब्रांड कौन-सा है?

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार कंपनी की शुरुआत साल 1904 में चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस ने साथ मिलकर की थी.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस ने अपने नामों को मिलाकर ही इस कंपनी का नाम रखा.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इस कंपनी की कमान कुछ समय बाद फॉक्सवैगन के हाथ में आई और कंपनी का नाम रोल्स रॉयस मोटर्स कर दिया गया.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

BMW ग्रुप ने इस लग्जरी कार कंपनी को साल 1998 में फॉक्सवैगन से खरीद लिया और जनवरी 2003 से बीएमडब्ल्यू का इस कंपनी पर पूरी तरह अधिकार हुआ.

Image Source: bmw.in

BMW ग्रुप के पास इस कंपनी की चाबी आने के बाद नाम रोल्स रॉयस मोटर कार्स लिमिटेड हो गया.

Image Source: bmw.in

1998 से अब तक BMW ग्रुप ही रोल्स-रॉयस कार कंपनी का असली मालिक है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com