बाबर आजम के पास सबसे महंगी कार कौन-सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं.

क्रिकेटर बाबर आजम के कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं.

बाबर आजम के पास Audi A5, लैम्बॉर्गिनी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें हैं.

बाबर आजम की लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 26 करोड़ है.

बाबर आजम की Audi e-tron कार की कीमत 1 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम के पास Audi A5 कार भी है.

बाबर आजम की Audi A5 की कीमत भारत में 50 लाख रुपये से शुरू होती है.

बाबर के पास बीआईसी बीजे40 प्लस कार भी है, जोकि दिखने में काफी दमदार है.

जानकारी के लिए बता दें कि इन कारों की कीमत पाकिस्तान में बेहद ज्यादा है.