आज क्या है Rolls-Royce की पहली कार की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

आरामदायक फीचर्स के चलते रोल्स-रॉयस की कारें धाकड़ मानी जाती हैं.

क्या आप जानते हैं कि आज रोल्स-रॉयस की पहली कार की कीमत क्या है?

रोल्स रॉयस कारें काफी महंगी होती हैं. दुनिया की सबसे महंगी कार इसी कंपनी की है.

रॉल्स-रॉयस की पहली कार 1904 में बनाई गई थी, जिसकी कहानी बड़ी दिलचस्प है.

कंपनी ने इस कार को Rolls Royce 10 HP नाम दिया था, जिसमें त्रिकोण शेप वाला रेडिएटर था

इस कार में 1800cc का वॉटर कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन लगा था, जो 12 hp जनरेट कर सकता था

कार में बहुत ही आरामदायक सोफा टाइप सीट मिलती है, जोकि दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है.

1904 में रोल्स-रॉयस की यह कार 395 पाउंड स्टर्लिंग यानी 43 हजार 483 रुपये में लॉन्च की गई थी.

अगर आज के हिसाब से इस कार की कीमत दखें तो साल 2024 में लगभग 45.16 करोड़ रुपये होगी.