दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: koenigsegg.com

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कार Koenigsegg Jesko Absolut है.

Image Source: koenigsegg.com

स्वीडन की एक कार कंपनी ने इस गाड़ी को बनाया है. ये कार 500 kmph की टॉप-स्पीड देने का दावा करती है.

Image Source: koenigsegg.com

Koenigsegg Jesko Absolut में 5-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन लगा है.

Image Source: koenigsegg.com

दुनिया की इस फास्टेस्ट कार में लगे इंजन से 1600 hp की पावर मिलती है.

Image Source: koenigsegg.com

Jesko Absolut केवल 2.5 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है.

Image Source: koenigsegg.com

Koenigsegg की चीफ क्रिश्चियन वॉन कोएनिगसेग ने हाल ही में ये दावा किया था कि ये गाड़ी 500 kmph से ज्यादा की स्पीड तक पहुंच सकती है.

Image Source: koenigsegg.com

इस कार की तेज रफ्तार की वजह से इसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड लिस्ट में भी शामिल है.

Image Source: koenigsegg.com

ये गाड़ी 27.83 सेकंड में 0 से 400 kmph की स्पीड तक पहुंचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है.

Image Source: koenigsegg.com

सरल शब्दों में कहा जाए तो ये कार 27.83 सेकंड में 0 से 400 kmph स्पीड तक पहुंची और फिर 28.81 सेकंड में वापस 400 kmph की स्पीड से 0 पर आ गई.

Image Source: koenigsegg.com