किसने भारत में खरीदी पहली Brixton 1200?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल ब्रांड Brixton ने अपनी प्रीमियम बाइक की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है.

दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स के चलते Brixton 1200 बाइक को खूब पसंद किया जाता है.

Brixton Cromwell बाइक का वजन 235 किलोग्राम है, जिसमें 16 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है.

ब्रिक्सटन क्रॉमवेल बाइक में 1222cc का इन-लाइन ट्विन सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है.

बॉलीवुड स्टार आर माधवन ने Brixton Crompwell 1200 बाइक खरीदी है.

बड़ी बात यह है कि माधवन बिक्रस्टन क्रॉमवेल 1200 खरीदने वाले पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं.

Brixton Crompwell 1200 की बात ही अलग है. यह एक ऑस्ट्रियाई बाइक है.

बिक्रस्टन ने अपनी क्रॉमवेल 1200 बाइक की ऑफिशियल डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है.

Brixton Crompwell 1200 की कीमत की बात करें तो यह 7.84 लाख रुपये है.