क्या है Honda Shine की नई कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन भारतीय बाजार में शामिल मोटरसाइकिल में बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा 2-व्हीलर्स ने हाल ही में अपनी इस मोस्ट पॉपुलर बाइक की कीमत में बढ़ोतरी की है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन के दो वेरिएंट ड्रम (Drum) और डिस्क (Disk) मार्केट में शामिल हैं.

Image Source: honda2wheelersindia.com

शाइन के ड्रम वेरिएंट की कीमत में 1,242 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इस मॉडल की कीमत अब 84,493 रुपये हो गई है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन के डिस्क वेरिएंट की कीमत में 1,994 रुपये का इजाफा हुआ है, जिससे इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 89,245 रुपये पहुंच गई है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

इस मोटरसाइकिल में लेटेस्ट OBD-2B नॉर्म्स लाया गया है, जिस वजह से इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की इस बाइक में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है, जिससे 7.9 kW की पावर मिलती है और 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन एक लीटर में 55 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

इस बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे इसे एक बार टंकी फुल कराने पर करीब 575 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com