Aprilia Tuono 457 की क्या है पावर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: apriliaindia.com

Aprilia Tuono 457 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है. इस बाइक के ब्रांड एंबेसडर जॉन अब्राहम बनाए गए हैं.

Image Source: instagram.com/atlantic_automotive

अप्रिलिया की ये बाइक EICMA 2024 में ग्लोबल मार्केट में पेश की गई थी. इस बाइक के कई फीचर्स RS 457 की तरह हैं.

Image Source: apriliaindia.com

Tuono 457 में पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, जो कि RS 457 में भी देखने को मिलता है.

Image Source: instagram.com/atlantic_automotive

अप्रिलिया की इस बाइक में लगे इंजन से 47.6 hp की पावर मिलती है और 43.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: apriliaindia.com

इस बाइक के इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स लगा है, जिसके साथ स्लिप और असिस्ट क्लच लगा है.

Image Source: apriliaindia.com

अप्रिलिया की इस मोटरसाइकिल में बाइ-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर एक ऑप्शनल फीचर है.

Image Source: apriliaindia.com

Tuono 457 में 12.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जबकि RS 457 में लगे टैंक की कैपेसिटी 13 लीटर की है.

Image Source: apriliaindia.com

भारत में Aprilia Tuono 457 की एक्स-शोरूम प्राइस 3.95 लाख रुपये है.

Image Source: apriliaindia.com

Tuono 457 की कीमत की तुलना RS 457 से करें तो ये बाइक 25 हजार रुपये सस्ती है.

Image Source: instagram.com/atlantic_automotive