सिर्फ 4 लोगों के पास है ये रोल्स-रॉयस

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारों को भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद किया जाता है.

सबसे महंगी SUV रोल्स-रॉयस की बात करें तो यह कलिनन ब्लैक बेज एडिशन है.

खास बात यह है कि यह स्पेशल ब्लैक बेज एडिशन भारत में सिर्फ 4 लोगों के पास है.

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के पास रॉल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज मौजूद है.

दूसरी रोल्स-रॉयस कार उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास है, जो 8 करोड़ रुपये में आती है

मुकेश अंबानी के अलावा यह कार हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान के पास भी है.

इसके साथ ही चौथी कार Maison SIa की फाउंडर व्रतिका गुप्ता के पास है.

इसका इंटीरियर किसी लग्जरी महल से कम नहीं है, जिसमें फुल लेंथ ग्लास पैनल यूज किया गया है.

रोल्स-रॉयस की इस कलिनन ब्लैक बेज एडिशन का डिजाइन काफी आकर्षक और दमदार है.