1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Hero Splendor Plus?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत में बिकने वाली मोस्ट सेलिंग बाइक में से एक है. ये मोटरसाइकिल बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर OHC इंजन लगा है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस चार वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इन सभी वेरिएंट्स में मिलाकर 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल में 61 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: heromotocorp.com

स्प्लेंडर प्लस 9.8 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक की टंकी फुल कराने पर इसे करीब 600 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है.

Image Source: heromotocorp.com

स्प्लेंडर के फ्रंट और रियर में 130 mm के ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. वहीं रियर में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस 73,902 रुपये से शुरू होती है और 76,437 रुपये तक जाती है.

Image Source: heromotocorp.com