क्या भूकंप के वक्त कार में रहना है सेफ?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

थाईलैंड और म्यांमार में खतरनाक भूंकप के बाद कईं बिल्डिंग्स गिर गईं हैं.

भूकंप आने का अनुमान कोई नहीं लगा सकता है, वह अचानक आता है.

कार चलाते वक्त अगर भूकंप आ जाए तो सबसे पहले गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर रोकें.

ध्यान रहे कि कभी भी गाड़ी पुल, अंडरपास या बिजली के खंभे के पास न खड़ी करें.

भूकंप आने के दौरान गाड़ी से बाहर निकलने की बिल्कुल भी कोशिश न करें.

भूकंप की स्थिति में गाड़ी का दरवाजा और खिड़की बंद रखें और सीट-बेल्ट पहनें.

आपके लिए गाड़ी का इंजन भी बंद करना काफी जरूरी है, इससे दुर्घटना का खतरा कम होगा.

भूकंप के बाद फौरन तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं, पहले गाड़ी के बाहर के हालात देख लें.

भूकंप आने पर घबराने या इधर-उधर भागने की बजाय कार में बैठकर संयम बनाकर रखें.