कितनी है Honda Shine की पावर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल में से एक है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है. इस मोटरसाइकिल में PGM-Fi फ्यूल सिस्टम लगा है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की बाइक में लगे इस इंजन से 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर मिलती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन के इस इंजन से 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन लगा है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की इस मोटरसाइकिल में इंजन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन एक लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे इस मोटरसाइकिल की टंकी एक बार फुल कराने पर करीब 550 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन 125 के ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 83,251 रुपये है और इसके डिस्क OBD2 वेरिएंट की कीमत 87,251 रुपये है.

Image Source: honda2wheelersindia.com