BMW कौन-कौन सी कार कंपनियों की मालिक है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू ग्रुप कई लग्जरी कार कंपनियों की कमान अपने हाथ में संभाले हुए है.

Image Source: bmw.in

क्या आप जानते हैं कि रोल्स-रॉयस कारों का असली मालिक भी BMW Group ही है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

बीएमडब्ल्यू ग्रुप टोटल चार यूनिक ब्रांड्स का मालिक है- बीएमडब्ल्यू, मिनी, रोल्स-रॉयस और बीएमडब्ल्यू मोटोराड.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू ब्रांड की कारें बेहतर डिजाइन और लग्जरी फीचर्स के साथ आती हैं.

Image Source: bmw.in

भारत में भी बीएमडब्ल्यू की कारों के कई मॉडल शामिल हैं, जिनकी कीमत लाखों से करोड़ों रुपये है.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने साल 2000 में मिनी कार कंपनी को खरीद लिया. इस ब्रांड की कारों की ग्लोबल मार्केट में खूब डिमांड है.

Image Source: mini.in

भारत में मिनी के दो मॉडल बिकते हैं- Mini Cooper और All-electric Mini Countryman.

Image Source: mini.in

बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने 1998 में रोल्स-रॉयस को खरीदा और इस कार कंपनी का नाम रोल्स-रॉयस मोटर कार्स लिमिटेड कर दिया.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस कारों के चार मॉडल शामिल हैं. इस ब्रांड की कारें लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com