1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी नई Bajaj Platina? बजाज प्लेटिना 100 भारत की मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. ये बाइक बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. बजाज प्लेटिना में 102 cc का इंजन लगा है. इस इंजन के साथ में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी जुड़ा हुआ है. बजाज की इस बाइक में 11 लीटर पेट्रोल आ सकता है. प्लेटिना की सीट की लंबाई 807 mm है. बजाज प्लेटिना 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जो कि बाजार में मौजूद बाकी मोटरसाइकिल की तुलना में काफी ज्यादा है. प्लेटिना में ड्रम ब्रेक्स लगाए गए हैं. साथ ही बाइक के पहियों में अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. बजाज प्लेटिना में एलईडी DRLs भी लगे हैं. बाइक को प्रीमियम लुक देने के लिए रियर व्यू मिरर को बारहैंडल के पास में ही सेट किया गया है. बजाज प्लेटिना में इलेक्ट्रिक स्टार्ट का फीचर भी शामिल है, जिससे केवल एक बटन को दबाने से ही ये बाइक चालू हो जाती है. बजाज की बाइक में चौड़े फुट पैड्स दिए गए हैं, जो कि राइड को कंफर्टेबल बनाने में मदद करते हैं. बजाज प्लेटिना 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 68,685 रुपये से शुरू है.