तालिबान की फेवरेट कार कौन सी है? अफगानिस्तान पर तालिबान का अगस्त 2021 से कब्जा है. अफगानिस्तान का नाम सोचते ही मन में खुली जीप से घूमते बंदूकधारियों की तस्वीर आ जाती है. यह खुली जीप तालिबान की फेवरेट कार मानी जाती है. तालिबान की इस फेवरेट कार का नाम Toyota Hilux है. इस पर आसानी से कई लोग एक साथ ट्रेवल कर सकते हैं. टोयोटा के इस पिक-अप ट्रक में बोल्ड ट्रैपेजॉइडल ग्रिल लगी है. इस गाड़ी पर लगी ग्रिल के बीच में Hilux भी लिखा है. टोयोटा Hilux में सुपर क्रोम अलॉय व्हील डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. टोयोटा ने साल 1968 में इस पिक-अप ट्रक के पहले मॉडल को लॉन्च किया था और अब तक इसके 9 मॉडल ग्लोबली लॉन्च किए जा चुके हैं. Toyota Hilux का लेटेस्ट मॉडल साल 2022 में ग्लोबल मार्केट में आया था. टोयोटो के इस पिक-अप ट्रक में 2755 cc का डीजल इंजन लगा है. इस इंजन से 204 PS की पावर मिलती है और 420 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. भारतीय बाजार में भी टोयोटा का ये पिक-अप ट्रक मौजूद है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 30.40 लाख रुपये से शुरू होकर 37.90 लाख रुपये तक जाती है.