पाकिस्तान की सबसे महंगी कार की कीमत क्या है? पाकिस्तान में गाड़ियों की कीमत भारत की तुलना में काफी ज्यादा है. वहीं पड़ोसी मुल्क में लग्जरी कार के दाम आसमान छू रहे हैं. पाकिस्तान में सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस कलिनन है. ब्लैक बैज कलिनन का ये एडिशन साल 2022 में लॉन्च किया गया था. गारी डॉट पीके के मुताबिक, पाकिस्तान में रोल्स-रॉयस कलिनन के ब्लैक बैज एडिशन की कीमत करीब 28 करोड़ रुपये है. भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस का ये मॉडल 6.95 करोड़ रुपये मौजूद है, जो कि भारत में इस ब्रांड का सबसे सस्ता मॉडल है. भारत की तुलना में पाकिस्तान में रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये ज्यादा है. पाकिस्तान में रोल्स-रॉयस गाड़ियों की कीमत इतनी ज्यादा है कि इन कारों को वहां के लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं कहा जा सकता. भारत में रोल्स-रॉयस कलिनन का लेटेस्ट मॉडल लॉन्च किया गया है. इस नए मॉडल की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू है. रोल्स-रॉयस की गाड़ियां कंफर्ट के साथ ही लग्जरी फील देती हैं. इस ब्रांड की गाड़ियां पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं. रोल्स-रॉयस फैंटम भी भारतीय बाजार में शामिल है. इस कार की कीमत भी 10 करोड़ रुपये के करीब है.