लैंड रोवर रेंज रोवर भारतीय बाजार में मिलने वाली मोस्ट पॉपुलर कारों में से एक है. ये एक लग्जरी गाड़ी है.
Image Source: landrover.in
रेंज रोवर में घूमने का सपना कई लोग देखते हैं. लेकिन इन कारों की कीमत के ज्यादा होने की वजह से कई लोग ये महंगी कार नहीं खरीद पाते हैं.
Image Source: landrover.in
भारत में रेंज रोवर की कारें किराए पर भी मिलती हैं. इन गाड़ियों को लोग शादियों में भी रेंट पर लेते हैं.
Image Source: landrover.in
लग्जोराइड्स की बेवसाइट के मुताबिक, Range Rover Evoque 35 हजार रुपये में किराये पर मिलती है.
Image Source: landrover.in
लग्जोराइड्स से रेंज रोवर Vogue एक लाख रुपये में किराए पर दी जाती है.
Image Source: landrover.in
नई दिल्ली में इंडियामार्ट से एक दिन के लिए रेंज रोवर लेने का किराया 25 हजार रुपये है.
Image Source: landrover.in
सेफ रेंट कार से भी इल गाड़ी को किराए पर लिया जा सकता है. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ इन सभी जगह ये कार 25 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर दी जाती है.
Image Source: landrover.in
लैंड रोवर रेंज रोवर की नई गाड़ी की बात करें तो इस कार की कीमत 2.36 करोड़ रुपये है.
Image Source: landrover.in
रेंज रोवर एक 5-सीटर कार है, जिसमें 277 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.