लोक आस्था का महापर्व छठ हर साल दिवाली के 6 दिन
बाद मनाया जाता है. जो छठी मैय्या और सूर्य को समर्पित है.


छठ पूजा खास तौर पर संतान और परिवारी की
खुशहाली के लिए किया जाने वाला कठिन व्रत है.


इस साल छठ पूजा 27 अक्टूबर को है लेकिन क्या
आप जानते हैं सबसे पहले छठ व्रत किसने किया था ?


पौराणिक मान्यता अनुसार पहली बार छठ पूजा माता
सीता ने की थी.


कथा अनुसार रावण के वध से श्रीराम के पाप मुक्त होने
के लिए माता सीता ने मुग्दल ऋषि के आश्रम में व्रत किया.


चार दिन तक उन्होंने कठिन व्रत कर सूर्यदेव की पूजा की.



मान्यता है तभी से छठ पर्व की शुरुआत हुई.



वहीं महाभारत के अनुसार छठ पर्व की शुरुआत सूर्य पुत्र
कर्ण और द्रौपदी ने की थी.