बेडरूम की दीवारों को सजाना-संवारा हर किसी को पसंद होता है.



लेकिन भगवान की मूर्ति या पूजा स्थल बेडरूम में नहीं होना चाहिए.



ऐसे में जानते हैं क्या हम बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगा सकते हैं?



वास्तु अनुसार बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाई जा सकती है.



राधा-कृष्ण को प्रेम से जोड़ा है. इसलिए इनकी तस्वीर बेडरूम में लगाई जा सकती है.



वास्तु अनुसार बेडरूम के उत्तर-पूर्व दिशा की दीवार में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाएं.



बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर होने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है.



ध्यान रखें बेडरूम में लगाने के लिए तस्वीर भी प्रेम भाव वाली ही खरीदें.



इसका भी ध्यान रखें कि सोते समय आपका पैर तस्वीर की ओर नहीं होना चाहिए.