शेयर मार्केट का देवता कुबेर को कहा जाता है, क्योंकि वह धन के स्वामी हैं.



महालक्ष्मी जी समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी हैं.



नौ ग्रहों में बुध बिजनेस और बुद्धि का कारक है.



जबकि शुक्र ग्रह धन और वैभव का प्रतीक है.



गुरु ग्रह की शुभ स्थिति व्यक्ति को निवेश में लाभ दिला सकती है.



जबकि शनि ग्रह आपकी धैर्य की परीक्षा लेते हैं.



मंगल साहस और जोखिम लेने की क्षमता प्रदान करता है.



किसी भी नए निवेश के लिए गणपति की पूजा लाभदायक है.



मजबूत बुध-शुक्र से शेयर बाजार में लाभ मिलता है.



मां लक्ष्मी और कुबेर शेयर मार्केट के देवता हैं.



जबकि बुध, शुक्र, गुरु और शनि ग्रह शेयर मार्केट के अधिष्ठाता माने जाते हैं.