माघ महीने में तिल का दान, पूजा में तिल का
उपयोग करना विशेष लाभकारी होता है.


धार्मिक मान्यता के अनुसार तिल की उत्पत्ति विष्णु
जी के पसीने से हुई है.


पूजा पाठ में सफेद और काला तिल दोनों ही इस्तेमाल
किए जाते हैं.


शिवजी की पूजा में काले तिल का विशेष उपयोग करना
चाहिए, इससे शनि दोष दूर होता है.


कहते हैं जल में काला तिल डालकर शिवलिंग का जलाभिषेक
करने से मानसिक और शारीरिक तौर पर लाभ होता है.


नौकरी में तरक्की, सुख, समृद्धि पाने के लिए दूध में काला
तिल मिलाकर शिवजी पर चढ़ाना चाहिए.


बृहन्नारदीय पुराण में काले तिल के बिना श्राद्ध कर्म
अधूरा माना गया है


पितृकर्म में जितने तिलों का उपयोग होता है उतने ही
हजार सालों तक पितर स्वर्ग में रहते हैं.