साल 2025 में बसंत पंचंमी का त्योहार 2 फरवरी को मनाया जाएगा.



इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है.



हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है.



मां सरस्वती को विद्या, बुद्धि, ज्ञान और विवेक की देवी माना जाता है.



इस साल प्रयागराज में महाकुंभ भी चल रहा है और बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान भी किया जाएगा.



इस साल विशेष योग में महाकुंभ का आयोजन किया गया है और यह योग 144 वर्ष साल में एक बार ही बनते हैं.



इसलिए इस बार की बसंत पंचंमी की तिथि कुछ खास होने वाली है.



संत पंचमी की तिथि 2 फरवरी रविवार को सुबह 9 बजकर 14 मिनट से शुरू होकर 3 फरवरी सोमवार को सुबह 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगी.



बसंत पंचंमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से आपको विद्या, बुद्धि और विवेक की प्राप्ति होती है.



2 फरवरी को बसंत पंचमी का व्रत रखें और 3 फरवरी को संगम स्नान का लाभ लें.