मौनी अमावस्या के दिन दान का बहुत महत्व बताया गया है.



इस दिन दान करने से 100 गुना अधिक लाभ मिलता है



मौनी अमावस्या के दिन जरुरतमंदों को कपड़ों का दान करें.



इस दिन कंबल का दान करें.



पानी का दान करें.



साथ ही काले तिल का दान करें और इससे बनी चीजों का दान करें.



अपने वजन बरारबर अन्न का दान करें



इस दिन किए दान का पुण्य बच्चों को मिलता है.



वहीं इस दिन दान से आपको पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है.