मेष राशि वालों को 3 मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए.
ये शारीरिक पीड़ा से मुक्ति दिलाता है.


वृषभ राशि वालों को 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करने की
सलाह दी जाती है. ये सुख में वृद्धि करता है


मिथुन राशि वालों को 4 मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए,
हर क्षेत्र में लाभ मिलता है, ऐसी मान्यता है.


कर्क राशि वाले 2 मुखी रुद्राक्ष पहन सकते हैं.
एकाग्रता बढ़ती है.


सिंह राशि वालों को सबसे अनमोल 12 मुखी रुद्राक्ष
धारण करने की सलाह देते हैं. विकास के लिए शुभ है.


कन्या राशि 4 मुखी रुद्राक्ष पहन सकते हैं, मान्यता है
करियर में लाभ मिलता है.


तुला राशि वाले 6 मुखी रुद्राक्ष पहनें, मान्यता है इससे
सेहत में फायदा होता है.


वृश्चिक राशि के लोग 3 मुखी रुद्राक्ष पहने ये आपकी
बुरी बलाओं से रक्षा करता है.


धनु राशि के लोगों को 5 मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए.
इससे यश, कीर्ति बढ़ता है.


मकर राशि वाले 7 मुखी रुद्राक्ष पहनें, समस्त कार्यों
में सफलता के लिए लाभदायी है.


कुंभ राशि 5 या 7 मुखी रुद्राक्ष पहन सकते हैं. हर
विपदा से बचाने में कारगर है.


मीन राशि वाले 9 और 5 मुखी रुद्राक्ष पहन सकते हैं.
आय के स्तोत्र बढ़ते हैं.