मीन राशि चंद्रमा दूसरे भाव में है,
जिससे धन-निवेश से लाभ मिलने के संकेत हैं.


घर के मंदिर में पूजा कर
‘ॐ नमो नारायण’ मंत्र का 108 बार जाप करें.


शुभ योग बनने से व्यावसायिक
संपर्क फायदेमंद रहेंगे.


व्यापार से जुड़ी यात्रा और
सरकारी कार्यों में लाभ मिल सकता है.


छात्र फालतू बातों से बचें
और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें.


नौकरीपेशा लोग नई ऊर्जा के
साथ काम शुरू करें, सफलता मिलेगी.


ऑफिस में आपकी गुणवत्ता देखकर
लीडरशिप की जिम्मेदारी मिल सकती है.


दांपत्य जीवन में पार्टनर
की भावनाओं का सम्मान करें.


स्पोर्ट्स पर्सन को नियमित
अभ्यास से सफलता मिलेगी.