हिंदू धर्म में झाड़ू का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है.

इसलिए वास्तु शास्त्र में झाड़ू रखने की सही दिशा और स्थान के बारे में भी बताया गया है.

साथ ही वास्तु शास्त्र में नया झाड़ू खरीदने के नियम भी बताए गए हैं.

कई नियमों में सबसे जरूरी नियम है झाड़ू खरीदने का शुभ दिन.

क्योंकि गलत दिनों में खरीदा गया झाड़ू घर के लिए अशुभ हो सकता है.

इसलिए जान लें नया झाड़ू किस दिन खरीदना अच्छा माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रविवार, मंगलवार और शुक्रवार के दिन नया झाड़ू खरीदना शुभ होता है.

कुछ परंपरा के अनुसार लोग झाड़ू खरीदने के लिए धनतेरस के दिन को भी शुभ मानते हैं

इन दिनों में खरीदी गई झाड़ू से घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है.