रुद्राक्ष को शिव का रूप माना गया है, इसे धारण करने
वालों पर महादेव की विशेष कृपा बरसती है.


खासकर सावन में रुद्राक्ष धारण करना शुभ होता है.
शिव पुराण के अनुसार रुद्राक्ष सौभाग्य बढ़ाने वाला माना गया है.


हालांकि सावन में कौन सा रुद्राक्ष नहीं पहनना
चाहिए ये बहुत कम लोगों को पता है.


शिव पुराण के अनुसार आंवले के बराबर रुद्राक्ष श्रेष्ठ होते हैं,
बेर के आकार वाले मध्यम फल देते हैं.


जबकि चने के आकार के रुद्राक्ष को निम्म श्रेणी में रखा गया है.



ग्रंथ के अनुसार अगर कीड़े ने रुद्राक्ष खाया है तो उसे
नहीं पहनना चाहिए.


कांटों वाले, टूटे-फूटे, जो गोल न हो उन रुद्राक्ष को धारण
नहीं करना चाहिए. इससे फल नहीं मिलता.


रुद्राक्ष को सावन महीने के सोमवार, पंचमी,
त्रयोदशी तिथि में धारण कर सकते हैं.