गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त को बप्पा की स्थापना
होगी.


10 दिन तक भक्त गणपति की पूजा, पाठ करते हैं.
साथ ही तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं.


इसके साथ ही गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए उनके
प्रिय फूल भी चढ़ाए जाते हैं. कौन सा बप्पा का प्रिय फूल


गणेश जी की पूजा में गुड़हल का फूल जरुर चढ़ता है.
ये उन्हें सबसे अधिक प्रिय है.


मान्यता है इसके बिना बप्पा की पूजा अधूरी होती है.



कहते हैं बप्पा को उनके प्रिय फूल गुड़हल, पारिजात,
गेंदा चढ़ाने से आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है.


वहीं अगर शत्रु बाधा परेशान कर रही है तो गणपति को
शमी का फूल चढ़ाएं.


गणेश उत्सव का समापन 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी
पर होगा.