चन्द्रमा के 9वें भाव में होने से
शुभ कार्यों में रुकावट आ सकती है.


परिध योग के प्रभाव से बिजनेस में
बड़ा टेंडर हाथ लग सकता है.


फाइनेंस मैनेजमेंट सुधारकर एक्स्ट्रा
इनकम और बिजनेस विस्तार की योजना बनाएं.


वैवाहिक जीवन और रिश्तों में
आनंद और मस्ती का माहौल रहेगा.


दोस्तों का सहयोग मिलने से
रुके कार्य पूरे होने की संभावना है.


फैमिली के साथ शॉपिंग की प्लानिंग
बन सकती है, खर्च अधिक हो सकता है.


स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ
स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए.


प्रमोशन मिलने से वर्कप्लेस पर
विरोधियों में हलचल होगी और अच्छे अवसर मिलेंगे.


एंप्लॉयड पर्सन पुराने और नए
कामों को पूरा करने में सक्रिय रहेंगे.