चन्द्रमा के 8वें भाव में होने से
ससुराल पक्ष में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.


वर्कप्लेस पर अति करने से बचें,
दिनभर भागदौड़ बनी रहेगी.


एंप्लॉयड पर्सन वरिष्ठों के
सम्मान का ध्यान रखें, कोई गलती न हो.


दाम्पत्य जीवन में बात कहने में
झिझक नुकसानदायक हो सकती है.


घरेलू विवादों से दूरी बनाकर
रखना ही बेहतर रहेगा.


प्रॉडक्ट क्वालिटी में गिरावट से ब्रांड
की छवि को नुकसान हो सकता है.


बिजनेस में की गई मेहनत
व्यर्थ जा सकती है, मनोबल गिर सकता है.


स्टूडेंट्स को कैंपस की बजाय
घर पर पढ़ाई में अधिक सफलता मिलेगी.


पुराने मुद्दे उभरने से मित्र
से अनबन हो सकती है.