चन्द्रमा के 10वें भाव में होने से विरोधियों की
राजनीति का सामना करना पड़ सकता है.


कार्य के प्रति निष्ठा से सीनियर का भरोसा मिलेगा,
लेकिन विरोध से बॉस का रवैया बिगड़ सकता है.


वर्कप्लेस पर नेगेटिव सिचुएशन का सामना
करना पड़ सकता है, धैर्य रखना जरूरी है.


जीवनसाथी और रिश्तेदारों से मन
की बातें साझा करके तनाव कम होगा.


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी.


ट्रैलो और स्लेक जैसे टूल्स
का उपयोग बिजनेस में लाभ देगा.


बिजनेस की नई ब्रांच
खोलने की योजना बन सकती है.


पार्टनर के साथ किए गए कार्यों
से बिजनेसमैन को लाभ होगा.


लाइफ पार्टनर के साथ समय बिताने
और उनकी अपेक्षाएं पूरी करने का मौका मिलेगा.