घर के मंदिर में पूजा के समय हम भोग, धूप आदि के साथ
कई बार पैसें भी चढ़ाते हैं.


शास्त्रों के अनुसार घर के मंदिर में पैसे रखने से मां लक्ष्मी
सदा वास करती है. धन का प्रवाह बढ़ता है.


जो लोग घर के मंदिर में पैसा चढ़ाते हैं उस धन के बाद
में पास के किसी मंदिर में दान कर दें.


किसी पुजारी को भी ये पैसे दे सकते हैं. इससे घर में
खुशहाली आती है.


आपके पैसे मंदिर से जुड़े कार्य में इस्तेमाल होते हैं, इससे
आपके पैसे मंदिर से जुड़े कार्य में इस्तेमाल होते हैं, इससे


ध्यान रखें कि उधार लेकर मंदिर में पैसे न चढ़ाएं. किसी
कारणवश ऐसा करना पड़े तो उसी दिन धन लौटा दें.


उधार लेकर मंदिर में चढ़ाए धन से पुण्य की प्राप्ति नहीं
होती है.


हर व्यक्ति को अपने कमाए हुए धन में से 10वें भाग
को दान करना चाहिए.